5 Dariya News

कानूनगो 4000 रूपये लेंता गिरफतार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jun-2016

विजिलैंस ब्यूरो पंजाब ने हल्का जलालाबाद में तैनात कानूगो को चार हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है।विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि खुशहाल सिंह निवासी गांव ढडडी खुरद जिला फाजिल्का ने विजिलैंस ब्यूरो के पास शिकायत की कि उसका भाई और बुआ द्वारा 152 कनाल सात मरले भूमि संबंधी तकसीम करवाने के लिए आवेदन बा-अदालत तहसीलदार जलालाबाद को दी गई जोकि गांव ढडडी  खुरद  में है जिस संबध में नयाब तहसीलदार कम कुलैक्टर दर्जा पहला जलालाबाद द्वारा पत्र द्वारा कानूगो को नक्षा बे(अ)को स्वीकार करते हुये नक्षा जीम(इ)की मांग की गई थी जिसको तैयार करने के बदले संतोख सिंह कानूनगो ने दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की और आठ हजार रूपये रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया जिसमें से चार हजार रूपये मौके पर ही लिये गये। प्रवक्ता ने आगे बताया कि खुशहाल सिंह ने इस संबंधी उपकप्तान पुलिस,विजिलैंस ब्यूरो फाजिल्का को की जिस पर  कार्यवाही करते हुये रेड करके चार हजार रूपये के न बरी नोट संतोख सिंह कानूगो के कार्यालय मेज पर पाये रोजनामचे में से बरामद किये गये। आरोपी को मौके पर ही गिरफतार किया गया और मामले की जांच जारी है।