5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा कल्याण विभाग की 550 रिक्तियों की भर्ती के लिए स्वीकृति

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jun-2016

पंजाब सरकार ने कल्याण विभाग ग्रुप ए,बी,सी तथा डी की रिक्तियों को भरने के लिए स्वीकृति दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुये एससी /बीसी कल्याण मंत्री स. गुलजार सिंह रणीके ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कल्याण विभाग में 550 रिक्तियों की भर्ती से अनुसूचित जातियों , अन्य पिछड़ी श्रेणियों तथा अल्पसं यक वर्ग को मिलने वाली विभिंन भलाई स्कीमों का लाभ और अधिक बढिय़ा ढंग से मुहैया होगा और विभागीय कारगुजारी को और अधिक सुचारू होगी उन्होने बताया कि ग्रुप ए अधीन चार रिक्तियां जिसमें उपनिदेशक ,प्रिंसीपल, लैक्चरार तथा अनुसंधान अधिकारी की एक एक रिक्ति भरी जाएगी। कल्याण मंत्री ने आगे बताया कि ग्रुप बी अधीन 64 रिक्तियां भरी जाएगी जिसमें महिला कल्याण अधिकारी , सोशलोजिस्ट तथा आंकड़ा सहायक की एक एक और तहसील कल्याण अधिकारी की बीस रिक्तियां भरी जाएगीं और एससीएसपी तकनीकी सहायक की तीन (एआरओ)रिक्तियां भरी जाएगीं। पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणियां एवं विकास वित्त कारपोरेशन अधीन आडिट अधिकारी की एक , सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर, फील्ड अधिकारी तथा जूनियर आडीटर की दो दो रिक्तियां , सीनियर सहायक तथा सीनियर सहायक अंकाऊटस की चार चार और फील्ड सुपरवाईजर की 6-6, पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां विकास एवं वित्त कारपोरेशन अधीन सिस्टम एनालिस्ट की एक, जिला प्रंबधक की आठ,आंकड़ा सहायक की तीन सैक्षन अधिकारी की पांच रिक्तियां भरी जाएगी।

कल्याण मंत्री ने आगे बताया कि ग्रुप सी अधीन 252 रिक्तियों में जिसमें इंस्टक्टर की तीन,इंस्टकक्टर (टीसीपीसी)की 17, स्टैनो टाइपिस्ट की 8, लिपिक की 32, लेडी सुपरवाईजर 10, समाजसेविका की 102, भाषा अध्यापक की एक, ड्राइवर की दो रिक्तियां भरी जाएगी। जबकि  एससी एसपी अधीन जूनियर स्केल स्टैनो की एक, क्लर्क की दो और डाटा एंटरी आपरेटर की एक रिक्ति भरी जाएगी। पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणियां भूमि विकास एवं वित्त कारपोरेशन क्लर्क की 31, जूनियर स्केल स्टैनेाग्राफर की दो और ड्राइवर की दो रिक्तियां भरी जाएगीं। पंजाब अनुसूचित जातियां भूमि विकास एवं वित्त कारपोरेशन क्लर्क की 38 रिक्तियां भरी जाएगीं। उन्होने कहा कि ग्रुप डी अधीन 230 रिक्तियां जिसमें सेवादार की 70, लेडी अटैडंैट की 80 , नर्स कम लेडी अटैडैंट की 21 और चौकीदार की 17 रिक्तियां भरी जाएगीं। अनुसूचित जाति सबप्लान अधीन स्वीपर कम चौकीदार की एक रिक्ति भरी जाएगी पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां भूमि विकास एवं वित्त कारपोरेशन अधीन सेवादार की 12, पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां भूमि विकास एवं वित्त कारपोरेशन अधीन सेवा दार की 28 रिक्तियां और स्वीपर की एक रिक्ति भरी जाएगीं।