5 Dariya News

जंग खुद को और मीणा को सह-आरोपी बनाएं : आप

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Jun-2016

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से आग्रह किया कि वह भ्रष्टाचार निवारक शाखा (एसीबी) के प्रमुख एम.के. मीणा को निर्देश दें कि पूर्ववर्ती दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले दायर प्राथमिकी में जंग और मीणा को सह-आरोपी बनाया जाए। आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने जंग को एक पत्र लिखकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2013-14 में अपने शासन के प्रथम 49 दिनों में ही शीला दीक्षित सरकार के आरोपियों के खिलाफ चार प्राथमिकियां दर्ज कराई थीं।गौतम ने कहा, "केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आपने कार्यभार संभाला..और इन चारों मामलों को देखा। लेकिन इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई।"आप विधायक ने कहा है, "आप शीला दीक्षित को बचाते रहे हैं। एसीबी प्रमुख मीणा ने भी इस आपराधिक गतिविधि में आपके साथ सांठ-गांठ कर रखी है।"उन्होंने कहा, "कृपया इन चारों प्राथमिकियों में खुद को और मीणा को सह-आरोपी बनाने के निर्देश के साथ मेरा यह पत्र एसीबी को पहुंचा दें।"

जंग के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि 12 आप विधायक इस मुद्दे पर जंग से मिलने के लिए गए थे। जंग के सचिव ने उनका पत्र लेकर उन्हें इस मामले में एसीबी से मिलने के लिए कहा।एसीबी की दिल्ली शाखा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।एसीबी प्रमुख मीणा ने स्पष्ट किया है कि केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर दर्ज की गई है। गुप्ता ने 'वॉटर टैंकर घोटाले की जांच में देर करने और वॉटर टैंकरों का अनुबंध रद्द न करने' को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।जंग से मिलने की अनुमति न मिल पाने पर गुस्साए आप विधायक सोमनाथ भारती ने मीडिया से कहा, "उप राज्यपाल ने हमसे मुलाकात नहीं की। वह हमसे मिलने के लिए बाध्य हैं। हमारी इस तरह तलाशी ली गई जैसे किसी आतंकवादी की तलाशी ली जाती है।"हालांकि जंग के कार्यालय ने कहा, "उन्होंने पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही संदेश भेजा था। उपराज्यपाल के जिम्मे कई महत्वपूर्ण काम होते हैं, इसलिए उनके कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हो जाते हैं।"