5 Dariya News

बिहार इंटर टॉपर्स घोटाले में बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष पत्नी संग गिरफ्तार

5 Dariya News

पटना (बिहार) 20-Jun-2016

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जनता दल (युनाइटेड) की पूर्व विधायक उषा सिन्हा को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बिहार टॉपर्स घोटाले में सोमवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, "गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी ने समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा को वाराणसी से गिरफ्तार किया।"उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा परिणाम में फर्जी टॉपर्स के खुलासे के बाद विशेष जांच परीक्षा में विज्ञान संकाय के टॉपर्स बने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया, जबकि आर्ट्स टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हुईं।

इंटर टॉपर्स घोटाले को लेकर छह जून को पटना के कोतवाली थाना में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के किरतपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लालकेश्वर ने आठ जून को समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय को पुलिस ने 11 जून को गिरफ्तार किया था, बाद में अदालत के आदेश के बाद उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक कॉलेज के बच्चा राय के कार्यालय से एक देसी पिस्तैाल और पांच गोली बरामद की गई थी। समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा के खिलाफ पटना की एक अदालत ने 15 जून को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे पकड़ा जाएगा। पुलिस तेजी से आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। विपक्ष को पुलिस और सरकार पर विश्वास करना चाहिए।हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आरोप लगाया कि लालकेश्वर और उषा की गिरफ्तारी पटना में एक मंत्री के आवास से हुई है। उन्होंने कहा कि लालकेश्वर को सभी कागजात दुरुस्त करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था।