5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के तो क्या कांग्रेस के भी कप्तान नहीं रहे: कमल शर्मा

कहा, कैप्टन कांग्रेस में गुटबाजी व अनुशासनहीनता रोकने में नाकाम

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Jun-2016

कल शनिवार को लंबी में कैप्टन अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की रैली में पार्टी के नेताओं में हुई मारपीट व एक दूसरे की पगडिय़ां उतारने की घटना पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री कमल शर्मा ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के कप्तान तो क्या बनेंगे वे तो कांग्रेस के भी कप्तान नहीं रहेलगते हैं।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता श्री कमल शर्मा ने कहा कि ‘चाहूंदा है पंजाब, कैप्टन दी सरकार’ जैसे कार्यक्रम चला कर कांग्रेस यह अभास देना चाहती है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार लाने को बेताब है परंतु असलीयत यह है कि कोई भी पंजाबी यह नहीं चाहता कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गठित हो। पंजाब के लोग विकास चाहते हैं, खानाजंगी नहीं। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के दिशाहीन अभियान चला कर कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दुर्गति को टाल नहीं सकती।भाजपा नेता श्री कमल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठजोड़ जीत की तिकड़ी बनाने जा रही है। कांग्रेस हताश और निराश है। कैप्टन अमरिंदर सिंह जब कांग्रेस के ही कप्तान नहीं बन पा रहे हैं तो कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर उन्हें ‘पंजाब दा कैप्टन’ पेश कर उन्हें मुंगेरी लाल के हसीन ख्वाब दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबी की घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व 8 जून को दीनानगर में कांग्रेस के धरने के दौरान पार्टी की गुटबाजी उस समय सतह पर आगई थी जब पार्टी के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस सेवा दल के नेता आईएस गुलाटी को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा। 

इन घटनाओं से साफ है कि कांग्रेस में गुटबाजी व अनुशासनहीनता चरम सीमा पर है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस किस उम्मीद के साथ चुनावी अखाड़े में उतरने जा रही है।कांग्रेस द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेतली से पंजाब के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करने पर भाजपा नेता श्री कमल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को सांसद के तौर पर अपने दो सालों के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने इस समय अवधि में अमृतसर के लिए क्या किया ? गुरु की नगरी की कौनसी समस्या संसद में उठाई और किस परियोजना को मंजूरी दिलवाने का प्रयास किया। श्री कमल शर्मा ने पंजाब में आईआईएम खोलने पर वित्त मंत्री श्री अरुण जेतली का आभार जताया है।