5 Dariya News

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 2016 के लिए चंडीगढ़ के कैपिटल कम्‍पलैक्‍स में शानदार रिहर्सल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Jun-2016

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 2016 के लिए आज सुबह चंडीगढ़ के कैपिटल कम्‍पलैक्‍स में रंगारंग और शानदार रिहर्सल किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी देश में एवं दुनिया भर में 21 जून की सुबह चंडीगढ़ में कैपिटल कम्‍पलैक्‍स में कॉमन योग प्रोटोकॉल के सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेने के द्वारा द्वितीय अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का नेतृत्‍व करेंगे। हरियाणा एवं पंजाब के माननीय राज्‍यपाल एवं केद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री कप्‍तान सिंह सोलंकी की अध्‍यक्षता में रिहर्सलों में लगभग 30,000 भागीदारों ने हिस्‍सा लिया।आयुष मंत्रालय के सचिव श्री अजीत एम शरण, चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार श्री परिमल राय एवं आयुष मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी रिहर्सल में हिस्‍सा लिया। रिहर्सल 7.30 बजे सुबह शुरू हुए तथा 8.15 सुबह संपन्‍न हो गए। इसमें आईटीबीपी, रक्षा बलों के जवानों, पंजाब विश्‍वविद्यालय, दिव्‍यांगों, विभिन्‍न योग संगठनों, स्‍कूली बच्‍चों तथा योग अनुकूलन प्रशिक्षण शिविरों से चुने हुए कुछ व्‍यक्तियों ने भाग लिया। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस में पहली बार कैपिटल कम्‍पलैक्‍स में अंतरराष्‍ट्रीय योग समारोहों के दौरान योग आसन करने में 150 दिव्‍यांगों की सहायता की जाएगी।