5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का आयोजन, अंतिम दिन बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

आशमां इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में सीखे फिटनेस के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट के तरीके

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Jun-2016

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70 में गर्मियों की छुट्टियों दौरान 10 दिनों का समर कैंप लगाया गया। जिसमें ट्राईसिटी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, इस दौरान विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, पर्सनैलिटी डिवेल्पमेंट के साथ साथ डांस भी सिखाया गया। इस वर्कशाप दौरान विद्यार्थियों ने काफी कुछ नया सीखने के साथ साथ अच्छे गुण भी सीखे।कैंप के अंतिम दिन इन विद्यार्थियों में फाइनल मुकाबले कराए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने कैं प दौरान सीखे डांस व गीत संगीत में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जबकि समूह विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां व आर्ट वर्क की प्रदर्शनी भी लगाई गई।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जेएस केसर ने कहा कि बच्चों की इस आयु में उनके स्वभाव में कुछ नया सीखने के जजबे को समझ लिया जाए तो उननके भीतर की प्रतिभा को उजागर किया जा सकता है व इस समर कैंप का आयोजन भी इसी बात को मुख्य रखकर किया गया है। प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने इस कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।