5 Dariya News

औरों को नसीहत आप मीयां फजीहत है ‘आप’ का सिद्धांत : कमल शर्मा

कहा, सीपीएस प्रकरण से केजरीवाल एंड कंपनी के ढोंगी चेहरे का पर्दाफाश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Jun-2016

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव के लाभ वाले पदों पर नियुक्त करने और इससे संबंधित विधेयक को नामंजूर करने के बाद ‘आप’ द्वारा प्रधानमंत्री पर किए जा रहे अमर्यादित हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री कमल शर्मा ने कहा है कि इस प्रकरण से उस पार्टी के ढोंगी चेहरे का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है जो अभी तक नैतिकता, उच्च आदर्शों और नई तरह की राजनीति के दावे करती आरही है। श्री शर्मा ने कहा कि पूरे प्रकरण में आम आदमी पार्टी पर औरों को नसीहत आप मीयां फजीहत की कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि संविधान के विपरीत जा कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दोहरे लाभ वाले पदों का राजसुख भोग रहे हैं। अब जब वे असंवैधानिक कार्य करते हुए पकड़े गए तो अपना आपा खो रहे हैं। सत्ता में आने से पहले जो सरकारी सुविधाएं व सुरक्षा कर्मी ने लेने के दावे करते थे आज वे सुविधाओं के लिए तीतर-बटेरों की तरह लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ का लिफाफा पूरी तरह से फट चुका है और लोगों ने इसमें लिखा मजमून भी पढ़ लिया है कि पार्टी की अधिकारिक नीति केवल राजनीतिक ढोंग है। दिल्ली की जनता इस पार्टी के कुशासन को भोग रही है और पंजाब की जनता धीरे-धीरे इसकी असलीयत को पहचानती जा रही है और वह किसी भी सूरत में इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।