5 Dariya News

मामले से पंजाब सरकार का कोई सरोकार नही: हरचरण बैंस

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jun-2016

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के राष्ट्रीय मामले संबंधी सलाहकार हरचरण बैंस ने आज फिर स्पष्ट किया है कि फिल्म उड़ता पंजाब मामले के साथ पंजाब सरकार का कोई सरोकार नही है और राज्य सरकार ने हमेशा यही कहा है कि यह मामला फिल्म के निर्माता, जिनमें एक आम आदमी पार्टी का नेता समीर नायर भी है और सैंशर बोर्ड के बीच का मामला है।उन्होने कहा कि हमारे लिए यह फिल्म ऐसी बेशुमार फिल्मों में एक है  जिनका निर्माण देश में निरोल व्यापारिक पक्ष को रखते हुये किया जाता है। बैंस ने आगे कहा कि क्योकि फिल्म अभी रिलीज नही हुई इसलिए सरकार द्वारा फिल्म संबंधी कोई टिप्पणी नही की जा सकती। उन्होने कहा कि वह ऐसी किसी भी कोशिश के पक्ष में जिससे पंजाब सरकार द्वारा नशों विरूद्ध चलाई जा रही देश की जंग को सामाजिक या मनोवेैज्ञानिक समर्थन मिलता हो । 

उन्होंने आगे कहा कि यह भी हो सकता है कि यह फिल्म पंजाब को नशों की धरती के तौर पर पेश की जा रही गलत धारना, जोकि कुछ मौकाप्रस्त गैर-पंजाबी व्याक्तियों, सियासी दलों और नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है जिससे बहादुर पंजाबियों क ी छवि को ठोस लगती है, को गलत साबित करके पंजाब की सही तस्वीर पेश करने की कोशिश हो। उन्होंने आगे कहा कि यदि ऐसा है तो वह इस फिल्म का समर्थन करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इस पड़ाव पर सरकारी दखल  की बातें निरोल भविष्यवाणी हैं। श्री बैंस अनुसार ना तो म़ यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल, ना ही पार्टी नेता या सरकार में से कोई भी सियासी व प्रशासनिक स्तर का व्यक्ति अभी तक इस फिल्म को देख सका है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि यह फिल्म पंजाब और पंजाबियोकं की कल्पित व सरासर नकारात्मक तस्वीर पेश करके और पंजाबियों के जज़्बातों को ठोकर मारकर राज्य के शांत माहौल को चोट मारने की कोशिश है या नहीं।