5 Dariya News

जूझार कंपनी की जानलेवा बसों पर पड़े नकेल - करनल सी. ऐम. लखनपाल

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधिआना 13-Jun-2016

आम आदमी पार्टी के लुधिआना ज़ोन कोआरडीनेटर करनल सी. ऐम. लखनपाल ने जगराओं में जूझार कंपनी की तेज़ रफ़्तार बस की ओर से दो लड़किओं को सड़क हादसे में कुचलकर मारने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए इसकी सख़्त शब्दों में निंदा की। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मारी गईं होनहार लड़किओं के परिवारों से अपनी गहरी सहानुभूति की अभिव्यक्ति की और परिवार और समाज के लिए इसको न पूरा होने वाला घाटा बताया।करनल लखनपाल ने कहा कि इस कंपनी की बसों का स्टाफ सड़क पर तेज़ और लापरवाही से बसें चलाने लिए पहले ही बहुत बदनाम है, जिस कारण सड़क हादसों में बहुत सारे व्यक्ति अजाईं जानें गँवा चुके हैं। उन्होंने माँग की कि दोषी ड्राइवर के ख़िलाफ़ ३०२ का केस दर्ज किया जाये और बस कंपनी के ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्रवाई की जाये।

जगराओं में आम आदमी पार्टी के वालंटीअरज़ ने किसान विंग के ज़ोन कोआरडीनेटर गुर्जीत सिंह गिल्ल, लेबर विंग के ज़ोन कोआरडीनेटर रजिंदरपाल कौर और जगराओं के सरकल कोआरडीनेटर गोपी शर्मा और अर्शदीप सिंह के नेतृत्व में धरना लगाया गया और ३०२ का केस अपराधियों के ख़िलाफ़ दर्ज़ करने की माँग की।पुलिस की ओर से ड्राइवर के ख़िलाफ़ ३०२ का केस दर्ज़ करके ऐफ. आई. आर की कापी धरने वाली जगह पर दिखाने के पश्चात धर्ना उठाया गया।इस धरने में सरवजीत कौर, सुखविंदर सिंह, बुट्टा काउंके, उमेश छाबड़ा, सुखविंदर ढोलण, सोरव कलसी, रुपिंदर सरां, इंदरप्रीत सिंह, राणा शिवदीप, वनीत जगोता इत्यादि सम्मिलित हुए।