5 Dariya News

मेल हैल्थ वर्कर प्रशिक्षण कोर्स पर विचार: कौल सिंह ठाकुर

स्वास्थ्य मंत्री ने कुल्लू के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

5 Dariya News

कुल्लू 13-Jun-2016

स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की निरंतर भर्तियां की जा रही हैं और बड़े पैमाने पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मेल हैल्थ वर्करों के पदों को भरने के लिए विभाग इनका प्रशिक्षण कोर्स आरंभ करने पर भी विचार कर रहा है। औपचारिकताएं पूरी होते ही मेल हैल्थ वर्कर का प्रशिक्षण कोर्स आरंभ कर दिया जाएगा। सोमवार को कुल्लू जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मणिकर्ण के निरीक्षण के बाद इन केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कौल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग बहुत ही अच्छी है। इन उपलब्धियों के लिए प्रदेश के डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को प्रदेश सरकार पूरा कर रही है और इन्हें पदोन्नत भी किया गया है। 

चिकित्सा खंड जरी की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस खंड के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के अधिकांश पद भर दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी भुंतर और सीएचसी जरी के भवनों की उचित मरम्मत व रख-रखाव के निर्देश दिए तथा पीएचसी मणिकर्ण के भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की तथा उनसे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने कुल्लू जिला में उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डा. नीना लाल और विभाग के अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।