5 Dariya News

15 साल के सफल रेडियो ब्रॉडकास्ट के बाद कनाडा बेस्ड सांझा पंजाब ने लांच किया टीवी चैनल

शहर में हुई लांच सेरेमनी में पहुंचे ख़ास मेहमान और मीडिया कर्मी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jun-2016

दुनिया भर में पंजाबी लोग हर क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। इसी योगदान को और आगे ले जाते हुए कनाडा बेस्ड रेडियो स्टेशन सांझा पंजाब अब लेकर आया है सांझा पंजाब टीवी चैनल और सांझा पंजाब अखबार। सोमवार को इसी की लांच सेरेमनी हुई सेक्टर-27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जहां सांझा पंजाब के सीईओ बॉब दोसांझ, प्रेसिडेंट बलदीप सिंह ‘चन्नी’, कंट्री हेड (इंडिया) मोहन पाठक और एडमिन हेड (इंडिया) रवनीत कौर मौजूद रहे. ख़ास मेहमानों की सूची में शामिल थे राज्य सभा सांसद सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा, सरदार सोहन सिंह ठंडल (टूरिज्म एंड कल्चरल अफेयर मिनिस्टर ) सरदार दीदार सिंह भट्टी (हल्का इन्चार्ज फतेहगढ़ साहिब ), सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों (एग्रीकल्चर मिनिस्टर ), श्री हरचरण  सिंह बैंस ( एडवाइजर, नेशनल अफेयर एंड मीडिया  टू चीफ मिनिस्टर ऑफ़ पंजाब ),श्री अमित सिंगला (सी. इ.ओ रेडिएंट टेक्सटाइल्स ), सरदार भूपिंदर सिंह ( डिरेक्टर माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ), सरदार परमिंदर चौहान (सी. इ.ओ लंदन फैशन )  और एक्टर बी.एन.  शर्मा ।

सांझा पंजाब ओंटारियो (कनाडा) में बेस्ड है और मौजूदा रेडियो चैनल पिछले 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है। सीईओ बॉब दोसांझ ने कहा, “हम म्यूजिक, न्यूज़ और इंटरव्यूज को अपने टीवी चैनल के ज़रिये ब्रॉडकास्ट करेंगे, जैसा कि हम अपने रेडियो चैनल के ज़रिये करते आ रहे हैं। मार्किट में हमारा 15 साल से होना हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।  हमारा उद्देश्य सभी लोगों को एक साथ लेकर आना है जो की अपने देश से दूर हैं पर अपनी जड़ों से गहरे तौर पर जुड़े हुए हैं।टीवी चैनल पर 24X X7 कंटेंट ब्रॉडकास्ट किया जायेगा जिसमें लेटेस्ट म्यूजिक वीडियोस, पंजाबी कल्चर और सभ्याचार की लाइव परफॉरमेंस, आदि शामिल होगा। वहीँ दूसरी ओर, सांझा पंजाब अखबार हफ्ते में एक दिन छपेगा और पूरे नॉर्थ अमेरिका में बांटा जायेगा, और साथ ही वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध रहेगा।बॉब दोसांझ ने आगे बताया, “हम एक आज़ाद और क्रिएटिव इमेजिंग स्टूडियो हैं जो चार दीवारों के पार देखता है और ओवरऑल डिज़ाइन पर फोकस करता है। अनुभव के इतने सालों को जोड़ कर हमारी टीम धैर्य से आपकी ज़रुरत पर शोध करती है, आपके हाल को समझते हुए एक क्रिएटिव सोल्यूशन देती है और एक्सपर्ट तरीके से इसे मुमकिन में बदलती है।