5 Dariya News

कमलनाथ की नियुक्ति रद्द कर पंजाब की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : कमल शर्मा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jun-2016

भारतीय जनता पार्टी ने 1984 के दंगों के आरोपी कमलनाथ को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पार्टी से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से उनकी नियुक्ति रद्द की जाए और इसके लिए पार्टी पंजाब की जनता से माफी मांगे।प्रैस को जारी विज्ञप्ति में पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री कमल शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जैसे दंगा आरोपियों की नियुक्ति बताती है कि कांग्रेस को सिख विरोधी दंगों पर कोई पश्चाताप नहीं है। दंगों के आरोपियों को सजा दिलवाने के स्थान पर उनको ऊंचे पद देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मांग की है कि सभी मुद्दों को छोड़ कर पहले उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि कोई दंगा आरोपी पार्टी का प्रदेश प्रभारी कैसे बन सकता है। भाजपा ने आशंका जताई है कि कमलनाथ जैसे लोगों के पंजाब की राजनीति में सक्रिय होने से जहां स्थानीय लोगों में आक्रोष बढ़ेगा वहीं सामाजिक तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है। ऐसे में यह उचित होगा कि कमलनाथ की नियुक्ति को रद्द कर इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगी जाए।