5 Dariya News

क्यों इंसाफ की टीमें चुपी धर कर बैठी हैं ????

पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी नर बाबा सूरत सिंह खालसा की जंग को दिया अपना समर्थन ..

5 Dariya News

लुधियाना 10-Jun-2016

पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी भारती चुनाव कमीशन से पंजीकृत पार्टी है. इस पार्टी कर पूंजीकरण ८ मार्च २०१६ को हुआ था. पार्टी का मुख्य एजेंडा बुनियादी सहूलत और समाजिक सुर्खिया उपलब्ध करवाना है. पीडीपी के प्रधान गुरकिरपाल सिंह पंजाब नए खा की पार्टी के अजेंडे को मुख्य रखते हुए पार्टी बापू सूरत सिंह खालसा जी की जंग के समर्थन देती है और अगर २०१७ मैं पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार बनती है तो सब से पहले पार्टी उन कैदियों को रिहा करवाएगी जिन की सजा पूरी हो चुकी है. पार्टी के प्रधान गुरकिरपाल सिंह पंजाब नए कहा की "कैदी किसी वह कैदी किसी भी धर्म यां जात का हो जब उसकी सजा पूरी हो जाती है तब उसको जेल से आज़ादी मिलनी चाहिए. पीडीपी के संविधान मुताबिक समाजिक सुर्खिया और बुनयादी सहूलतें प्रदान करना पार्टी का मुख्य एजेंडा है और जब किसी कैदी की सजा पूरी हो जाती है तो औस की सुतन्तर्ता उस का मनुखी अधिकार है. ऐसे  कैदीओ को इन्साफ दिलाना सरकार की मुख्य जिम्मेवारी है . पीडीपी अपने इस फैसले पर गर्व भी करती है और उन मनुखी अधिकरोा की लड़ाई लैर रही सभी समाज सेवी संस्थाओं से यह पूछना चाहती हैं की वह अब तक क्यों चुप हैं. पीडीपी उन इन्साफ की टीमों से यह पूछना चाहती है जिन्होने इन्साफ दिलवाने का ठेका भी लिया है वह केवल अपने निजी दुश्मनो के साथ हो जंग लैर रहे हैं और उनकी की लररि उनके विधान सभा हल्के तक ही सिमित है, वह इन्साफ की टीमों ने बापू सूरत सिंह खालसा जी के संघर्ष मैं योगदान क्यों नहीं लिया ??? "   प्रधान गुरकिरपाल सिंह पंजाब ने खा की " इस मुंडे न सियासी रंगत दे की धर्म नाल ना जोरिया जावे, जब की इस जंग को बापू सूरत सिंह खालसा केवल मनुखी अधिकार दिलवाने के लिये लैर (FIGHT)रहे हैं.