5 Dariya News

बान की मून ने सोमालिया में अफ्रीकी शांतिसैनिकों पर हमले की निंदा की

5 Dariya News

संयुक्त राष्ट्र 11-Jun-2016

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन मिशन (एएमआईएसओएम) में इथियोपियाई सैन्य टुकड़ियों पर हमले की निंदा की। उन्होंने सोमालिया से अल शबाब और चरमपंथ के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बान के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल सैनिकों के जल्द ठीक होने की कामना की।जारी बयान के मुताबिक, बान ने हमलों के खिलाफ एएमआईएसओएम और सोमालिया की नेशनल आर्मी फोर्सेज के पेशेवर रुख और बहादुरी की प्रशंसा की।बयान के मुताबिक, "बान ने सोमालिया के लोगों और सरकार से अल शबाब और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।"उन्होंने शांतिपूर्ण और स्थाई सोमालिया निर्माण के अथक प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अटूट समर्थन को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन अल शबाब ने यह कहते हुए सोमालिया हमले की जिम्मेदारी ली थी कि उनके लड़ाकों ने सैन्यअड्डे पर 60 इथोपियाई सैनिकों को मार गिराया।