5 Dariya News

पंजाब में इस वर्ष 13 नए सरकारी कालेज खुलेंगे: सुरजीत सिंह रखड़ा

1 व्यावसायिक, 2 मॉडल डिग्री व 9 कालेजों में मौजूदा शैक्षणिक सत्र से आरंभ होगी पढ़ाई

5 Dariya News

09-Jun-2016

पंजाब के विद्यार्थियों को गुणात्मक उच्च शिक्षा देने के लिए इस वर्ष राज्य में 13 नए सरकारी कालेज खोले जा रहे हैं जिनमें 2 व्यावसायिक, 2 मॉडल डिग्री तथा 9 डिग्री कॉलेज हैं। यह खुलासा उच्च शिक्षा व भाषाओं संबंधी मंत्री स.सुरजीत सिंह रखड़ा ने आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा किया।स. रखड़ा ने बताया कि इन कुल 13 कालेजों के निर्माण कार्य लगभग सम्पूर्ण होने के समीप है और मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2016-17 से ही 1 प्रोफैशऩल और 11 डिग्री कालेजों में पढ़ाई आरंभ हो जाएगी जबकि 1 प्रोफैशऩल कालेज में पढ़ाई आगामी वर्ष से आरंभ हो जाएगी। यह नए कालेज मुख्य तौर पर ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्र में खोले गए हैं ताकि उन्हें उच्च शिक्षा अपने ही क्षेत्र में रहकर मिल सके।

नए खोले जा रहे कालेजों संबंधी विस्तार में जानकारी देते उच्च शिक्षा व भाषाओं बारे मंत्री ने बतायेा कि  राष्ट्रीय उच्च्तम शिक्षा अभियान (रूसा) की सहायता से दो प्रोफैशऩल व दो मॉडल डिग्री कालेज खोले जा रहे हैं। 2 प्रोफैशऩल कालेज जिनमें सरकारी आर्ट्स एंड  स्र्पोट्स कालेज जालंधर व पंजाब एरोनोटिकल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग पटियाला शामिल हैं, इन पर 26-26 करोड़ रूपए खर्चे जा रहे हैं। पंजाब ने 60:40 के अनुपात के अलावा 6.47 करोड़ रूपए अतिरिक्त भाग डाला गया । सरकारी आर्ट एंड स्र्पोट्स कालेज  लगभग सम्पूर्ण हो गया है जिसमें इसी शैक्षणिक सत्र से दाख्ििाले होंगे जबकि एरोनोटिकल  कालेज इस सत्र में पूर्णतय तैयार होगा। इसी प्रकार रूसा की सहायता से पठानकोट व फिरोज़प़ुर में 2 सरकारी मॉडल डिग्री  खोले गए हैं जिन पर 12-12 करोड़ रूपए खर्चे गए हैं। यह दोनों कालेजों का कार्य 100 फीसदी सम्पूर्ण हो गया है और इसी सत्र से आर्ट्स, साईंस व कॉमर्स विषयों में दाखिले आरंभ हो जाएंगे।

स.रखड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को गुणात्मक उच्च शिक्षा देने के लिए वचनबद्धता को दोहराते उक्त 4 कालेजों के अतिरिक्त 9 ओर सरकारी कालेज राज्य सरकार के खर्चे पर खोले जा रहे हैं। यह सरकारी कालेज खोलने के लिए राज्य के ग्रामीण व लघु कस्बों को चुना गया है। यह कालेज सुजानपुर (पठानकोट), बाबा नाम देव सरकारी डिग्री कालेज किसनकोट (गुरदासपुर), फिल्लौर, नकोदर (जालंधर), धर्मकोट (मोगा), बरनाला, धूरी, बहादुरपुर (मानसा) व मूनक (संगरूर), में खोले जा रहे हैं। इनमें 4 कालेज धर्मकोट, सुजानपुर, धूरी व किसनकोट का कार्य इस माह के अंत तक 100 फीसदी सम्पूर्ण हो जाएगा जिनमें इसी शैक्षणिक सत्र 2016-17 से आर्ट्स, साईंस व कॉमर्स विषयों की पढ़ाई आरंभ हो जाएगी जबकि शेष 5 कालेज बहादुरपुर, बरनाला, फिल्लौर, नकोदर व मूनक का कार्य भी शीघ्र मुकम्मल हो जाएगा तथा इनमें इसी सत्र से आटर्स विषय की पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।