5 Dariya News

पंजाब के बड़े शहरो में ट्रेफिक मार्शल योजना लागू की जाएगी: अजीत सिंह कोहाड़

5 Dariya News

चंडीगढ 09-Jun-2016

राज्य में जिला परिवहन अधिकारियो /पुलिस द्वारा चैकिंग दौरान लोगो को नाजायज तंग करने का कड़ा नोटिस लेते हुये चंडीगढ़ प्रशासन की तर्ज पर ट्रैफिक मार्शल स्कीम लागू की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुये आज यहां पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने पंजाब स्टेट रोड सेफटी कौसिंल की बैठक की अध्यक्षता करते हुये बताया कि यह योजना अभी बड़े शहरो अमृतसर, बठिंडा,जांलधर,लुधियाना , मोहाली ओैर पटियाला मे ही लागू की जाएगी। कोहाड़ ने बताया कि रोड सेफटी और सड़को पर हो रहे हादसों में मौतो और घायलों की संख्या को रोकने के लिए परिवहन विभाग रोड सेफटी स्कीम डिवीजन बनाने को सैद्धातिक रूप मे स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें रोड सेफटी के कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए इंफ ोर्समैंट, शिक्षा , हैल्थ केयर , एक्सीडैंट जांच , डाटा कुनैक्षन मैनटेनस और योग्य स्टाफ और उच्चाधिकारी होगें।

स. कोहाड़ ने आगे बताया कि जिन स्थानों पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं उनको ब्लैक स्पॉटस निर्धारित करने के लिए पंजाब सड़कें और पुल विकास बोर्ड (पी आर बी डी बी) द्वारा एक ऑन लाइन बैवसाइट बनाई गई है और उनके द्वारा पंजाब के समूह पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों को इस संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है और इसके साथ ही विभाग को 400 जी पी एस सिस्टम मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि रोड सेफटी कौंसिल में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, नोडल अधिकारी, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) तथा अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) पंजाब के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए हैं। बैठक में स्वास्थ्य सचिव श्री हुसन लाल, आबकारी व कराधान आयुक्त्त श्री रजत अग्रवाल, ए डी जी पी ट्रैफिक श्री जसविंदर सिंह, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री हरमेल सिंह के अतिरिक्त वित्त, शिक्षा, लोक निर्माण और पी आर बी डी बी मोहाली के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।