5 Dariya News

धर्मशाला-श्रीनगर वॉल्वो बस सेवा फिलहाल कटड़ा तक चलेगी: जी.एस. बाली

चंबा – श्रीनगर वॉल्वो के भी चलाने के आसार

5 Dariya News (अरविन्द शर्मा)

धर्मशाला 07-Jun-2016

परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि धर्मशाला-श्रीनगर वॉल्वो बस सेवा को आगामी निर्णय तक श्रीनगर की बजाय कटड़ा तक चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ज मू-कश्मीर में उपचुनाव स पन्न होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कारकों की समीक्षा के उपरांत इस संबंध में आश्वस्त होने पर यह बस सेवा फिर से श्रीनगर तक चलाई जा सकती है। कटडा  के लिए वॉल्वो बस धर्मशाला से दोपहर 2.30 चलेगी और रस्ते में पठानकोट तथा ज मू भी रुकेगी।बाली आज कांगड़ा में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।  परिवहन मंत्री ने कहा कि ज मू-कश्मीर सरकार एवं उच्चाधिकारियों से इस संदर्भ में उनकी बातचीत हुई है। गत तीन दिन से यह बस सेवा नियमित रूप से चल रही थी, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार से बस का रूट कटड़ा तक सीमित किया गया है।बाली ने कहा कि यह बस सेवा पर्यटकों एवं सेना के जवानों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आर भ की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों एवं बस कर्मियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ज मू-कश्मीर के परिवहन मंत्री ने चंबा से श्रीनगर के लिए भी वॉल्वो बस सेवा आर भ करने का आग्रह किया है और उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों को सभी संभावनाओं को तलाशने एवं शीघ्र रिर्पोट सौंपने के निर्देश दिए हैं।परिवहन मंत्री जीएस बाली पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ पत्रकारों को असलियत जाने बिना बात का बतंगड़ बनाने से परहेज़ की सलाह देते हुए कहा की एचआरटीसी उनका विभाग है और उसे कैसे चलाना है वह बेहतर जानते हैं। किसी मीडिया हाउस से उन्हें इस बारे में राय लेने की जरूरत नहीं है गौरतलब है कि कुछ माह पहले बाली ने धर्मशाला-श्रीनगर वॉल्वो बस चलाने की घोषणा की थी। इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए थे। इसके लिए मु यातिथि भी तय थे और बस को हरी झंडी दिखाने का वक्त भी तय था। बस श्रीनगर पहुंच गई। पांच जून को सुबह दस बजे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। लेकिन जेएंडके सरकार ने ऐन वक्त पर बस चलाने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया। खुद बाली भी जेएंडके की मु यमंत्री महबूबा से मिले, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ पाई।