5 Dariya News

इराकी सेना को फालुजा के पास मिली सामूहिक कब्र

5 Dariya News

बगदाद (इराक) 06-Jun-2016

इराक के सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले शहर फालुजा के पास एक शहर में सामूहिक कब्र मिली है, जिसमें करीब 400 शव दफन हैं। इस शहर को हाल ही में आईएस के चरमपंथी आतंकवादियों से मुक्त कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूत्र से मिली जानकारी में यह पता चला कि रविवार को शुहादा जिले में बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने के अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को यह सामूहिक कब्र मिली। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें दफन 400 शव नागरिकों, सैनिकों और पुलिसकर्मियों के हैं।सूत्र ने कहा, "इन शवों में से अधिकतर लोगों को आईएस के चरमपंथी आतंकवादियों द्वारा मारा गया है। इनमें से अधिकांश को सिर में गोली मारी गई।

"अनबर प्रांत से एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इस इलाके में 2014 और 2015 की शुरुआत तक सेना के शिविरों पर आईएस के हमले होते रहे।सूत्र ने कहा, "कई नागरिकों को भी आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के लिए जासूसी करने और चरमपंथी समूहों के धार्मिक नियमों के उल्लंघन के आरोपों के तहत मार दिया गया।"इराकी सुरक्षा बलों और शिया तथा सुन्नी समूह के अर्धसैनिकों ( जिन्हें हश्द शाबी कहा जाता है) ने कई दिनों तक चले भयंकर संघर्ष के बाद फालुजा के पास सकलाविया में प्रवेश किया और सरकारी इमारत पर इराक का राष्ट्रध्वज फहराया।इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 23 मई को फालुजा और इसके आस-पास के इलाकों को आईएस के नियंत्रण से वापस लेने के लिए आतंकवादी संगठन के खिलाफ अभियान के शुरुआत की घोषणा की थी। सरकारी सुरक्षा बल और सुन्नी तथा शिया समूहों के अर्धसैनिक मिलकर अनबर में शहरों और कस्बों को आईएस आतंकवादियों के नियंत्रण से आजाद करने के लिए कई माह से लड़ाई लड़ रहे हैं।अल-अनबर प्रांत में स्थित फालुजा को इराक में मोसुल के बाद आईएस संगठन का मुख्य गढ़ माना जाता रहा है।