5 Dariya News

सिर ऊंचा कर मैंने रैंप वॉक की,पर मैं मैरीड हूं

पाज़िटिव कदम और अपने परिवार से प्रेरणा लिए मिसिज़ पंजाब 2016-प्राइड ऑफ़ नेशन की प्रतिययोगियों ने शुरु की अपनी आकर्षण भरी वॉक

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Jun-2016

उन सभी महिलाओं के लिए जिन्होनें कभी खुद की ब्यूटी पैजन्ट में ताजपोशी होने का सपना देखा हो पर शादी और अपने कांधो पर घर की जिम्मेदारियां होने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया हो, लेकिन अब उनका सपने पूरा करने के लिए आ गया है एक खास ईवेन्ट। मिसिज़ पंजाब 2016-प्राइड अॉफ नेशन पैजन्ट ही ये अवसर है जो पंजाब की मैरीड महिलाए जिन्होनें कभी रैम्प वॉक का सपना देखा हो उसे पूरा कर सकता है। इस खास ईवेन्ट का आयोजन किया है कम्पनी ‘ग्लैमर गुड़गांव’ ने।   

फिल्म सरबजीत में सपॉर्टिंग ऐक्ट्रस शिवानी सैनी, भारत के सबसे इक्स्क्लूसिव लग्श़री शोकेस ‘एक्सिडो लग्श़ुरिया’ के को-फाउन्डर राहुल कपूर,   मिसिज़ इंडिया वर्ल्डवाइड  2014 की विनर अमन ग्रेवाल, ट्राईसिटी इंस्टीटूट ऑफ़ प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर अंकुर सूद और एस.एस मक्कड़, हेर और मैकप पार्टनर, और आई.ओ.एस.आई.एस, वेल्नस स्पा, चंडीगढ़ की ओनर युविका सेठी, होटल रमाडा प्लाजा चंडीगढ़ के विपुल मोहन जनरल मैनेजर  और मिसिज़ पंजाब 2016-प्राइड ऑफ़ नेशन की ईवेन्ट डायरेक्टर और ‘ग्लैमर गुड़गांव’ कम्पनी की ओनर बरखा नांगिया इस ईवेन्ट की रौनक बढ़ाने और प्रतियोगी के साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिेए मौजूद रहे।

‘ग्लैमर गुड़गांव’ भरोसा रखता है महिलाओं को एक ऐसा मंच देने में जहां वो अपने सपनों और लक्ष्य को पक्के इरादे, धीरज और सच्चाई से पूरा कर सकें। इस तरह के ईवेन्ट से ये कम्पनी महिलाओं को आत्मविश्वास और मजबूत भरोसा रखने की शक्ति देती है। अपना अनुभव शेयर करते हुए बरखा नांगिया ने बताया की, ‘जब महिलाएं शादी कर लेती है तो उसके बाद उनकी प्रफेशनल ग्रोथ रुकनी नहीं चाहिए। उनको हक है की वो अपनी तमन्ना और सपनों को पूरा कर सकें। हम अपने प्रतियोगीयों को ट्रैनिंग देते है जिसमें पर्सनल ग्रूमिंग और कल्चरल जानकारी शामिल है। हम अपने सभी प्रतियोगीयों को निष्पक्ष और सच्ची प्रतियोगिता का वादा देते है’।

मिसिज़ इंडिया वर्ल्डवाइड  2014  की विनर मिसिज़ अमन ग्रेवाल ने बताया की, ‘ये बिल्कुल सही मंच है महिलाओं को उनकी ताकत और विश्वास दिखाने के लिए। मिसिज़ पंजाब अापको पहले से ज्यादा अपने आप से प्यार करना सिखायेगा और कई ऐसी बातें सिखाएगा जो की आत्मविश्वास से भरी जिंदगी जीने के लिए जरूरी है। मैं इस साल के सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ देती हूं, और उम्मीद करती हूं के योग्य और सही प्रतियोगी ही जीते’।“सिर ऊंचा कर मैंने रैंप वॉक की, पर मैं मैरीड हूं” इस तरह के स्पिरिट के साथ सभी प्रतिययोगियों ने अपनी कमर कस ली और शो में नया किर्तीमान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे। सपने तो असीम है और मिसिज़ पंजाब 2016-प्राइड अॉफ नेशन इन सपनों को पूरा करने का एक बेहतरीन मंच।