5 Dariya News

पुलिस तीन दिन के बाद भी लापता स्वामी का सुराग नहीं लगने के बाद संत समाज द्वारा सरकार को स्वामी को ढुंढने का अल्टीमेटम

5 Dariya News

गढ़शंकर 05-Jun-2016

बुदावन बाली कुटिया बीनेवाल आश्रम के गद्दीनशीन व आल इंडिया गौ सेवा मिशन के राष्ट्रीयाध्यक्ष स्वामी कृष्णा नंद जी के लापता होने के तीन दिन बाद भी स्वामी का कोई भी सुराग नहीं मिला। संत समाज ने एक बार फिर अल्टीमेटम का समय बढ़ाते हुए सात जून तक पुलिस को स्वामी जी का पता लगाने की चेतावनी देते हुए स्वामी जी के श्रद्धालुओं को सात जून को सुवह इकत्र होकर अगली रणनीती बनाने की घोष्णा कर दी है। कुटिया मे सवामी के साथ रहने वाले कथा वाचक रविनंदन शास्त्री ने साफ कहा कि कुछ राजनीतिक लोग गल्त ब्यानवाजी ना करे हमें कुटिया के सभी सेवादारों पर विशवास है। कोई भी सेवादार स्वामी को लापता करने जैसी घिणौणी हरकत नहीं कर सकता। हम भी नहीं चाहते कोई भी व्यक्ति इस मामले में राजीनीती करें। उन्होंने कहा कि कोई इस घटनाक्रम पर राजनीती ना करें। हमें पुलिस की जांच व सरकार पर पूर्ण विशवास है। 

आश्रम के मुख्य तीन लोगो के ईलावा किसी और की बात श्रद्धालू ना सुने।स्वामी कृष्णा नंद जी के लापता होने के बाद आज तीसरे दिन संत समाज की बैठक में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में घटनाक्रम पर चर्चा की गई। जिसमें छडाणी धाम के स्वामी मेहरबान साहिब , माछीवाड़े के संत सुध सिंह, शास्त्री रविनंदन, स्वामी के सगे भाई राम दास ने कहा कि सरकार व पुलिस पर हमें यकीन है कि गंभीरता से स्वामी जी को ढूंढने में लगी है। लेकिन हम सरकार व पुलिस से कहा कि सात जून को पुलिस अपनी कार्रवाई की जानकारी दें और उसके बाद अगली रणनीती बनाई जाएगी। इससे सुवह पहले संासद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने पुहंच कर आश्रम में मौजूद लेागो को विशवास दिलाया कि स्वामी को ढूंढने सरकार हर संभव कोशिश करेंगी और सभी शांति बनाए रखे। इस समय पंजाब काग्रेस सेवा दल के प्रदेशिक कन्वीनर एडवोकेट पंकज कृपाल, विधानसभा गढ़शंकर के यूथ काग्रेस के प्रधान कमल कटारिया भी पहुंचे थे। इस समय भी काफी संख्यां में श्रद्धालू कुटिया में मौजूद थे। महाराज ढागूं वालों दुारा जखेवाल धाम से संगत भेज कर आज स्वामी जी को ढुंढने के लिए आश्रम को हर तरह का सहयोग देने का बात पुहंचाई।