5 Dariya News

जल निकास प्रबंधों की मुर मत के लिए ६२.३९ करोड़ रूपये खर्च किये जाएगें-शरणजीत सिंह ढिल्लों

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Jun-2016

पंजाब सरकार द्वारा गत वर्ष के बरसाती सीजन के दौरान विभिंन स्थानों पर जल निकास प्रबंधों के हुये नुकसान की मुरम्मत के लिए ६२.३९ करोड़ मंजूर किये हैं ताकि जल निकास  एवं सिंचाई प्रबंधों को यकीनी बनाया जा सके।पंजाब के सिंचाई मंत्री स. शरणजीत सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2015 के बरसाती सीजन के दौरान भारी बरसातों और विभिंन डैमों जैसे कि भाखड़ा डैम, पोंग डैम तथा रणजीत सागर डैम आदि से छोड़े पानी के कारण जिला अमृतसर , गुरदासपुर , जांलधर, कपूरथला, एसबीएस नगर , होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट तथा तरनतारन में जल निकास प्रशासन के बुनियादी ढांचे के हुये प्राकृतिक नुकसान की तुंरत मुरम्मत करने बाबत 62.39 क रोड़ रूपये मंजूर किये है। उन्होने बताया कि इन फंडों से राज्य में नदियों , लघु नदियों, ट्रीब्यूटरीज, होली बेंई में नुकसाने गये स्टड, सप्पर,रिवटमैंट और बांधों की रिपेयर आदि करनी शामिल है।

सिंचाई मंत्री ने आगे बताया कि राज्य की घग्गर ब्रांच के खालों को पक्का करने के स्वीकार हुये एक अलग प्रोजैक्ट से राज्य के सिंचाई नेटवर्क में बड़ा सुधार होगा और पंजाब की कृषि विश्षकर मालवा क्षेत्र के किसानों को बड़ा फायदा होगा। उन्होने बताया कि 209 करोड़ रूपये के इस प्रोजैक्ट के साथ की खेती उत्पादकों में वृद्धि होगी।स. ढिल्लों ने केन्द्र सरकार द्वारा गत दो वर्षो के दौरान पंजाब के लिए मंजूर किये प्रोजैक्टों का हवाला देते हुये कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार ने कोटला ब्रांच , बिस्त दुआब , कंडी कैनाल-1, घग्गर ब्रांच नहर के खालों को पक्का करना , नदियों एवं भारत पाकिस्तान की संयुक्त -सीमा पर नदियों पर बाढ़ रोकथाम प्रबंधों तथा राष्ट्रीय हाइड्रोलोजी प्रोजैक्ट मंजूर किये हे जिन पर कुल १८८६.८९ करोड़ रूपये खर्चे जा रहे हैँ।