5 Dariya News

मथुरा हिंसा खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम : शरद यादव

5 Dariya News

सहरसा 04-Jun-2016

जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने यहां शनिवार को कहा कि उत्तरप्रदेश के मथुरा की घटना खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में पुलिस वर्दी की साख गिरी है। सहरसा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने मथुरा की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा, "वहां हथियारों का जखीरा बरामद होना खुफिया तंत्र की विफलता को साबित करता है। हथियारों को काफी समय से इकट्ठा किया गया होगा। इसकी खुफिया जानकारी नहीं होना दुखद है।"उन्होंने कहा, "लोगों में अब पुलिस वर्दी की साख गिरी है। बचपन में हमलोग वर्दीवाले से खौफ खाते थे, लेकिन अब लोग वर्दी वाले के खिलाफ हथियार उठाने लगे हैं।"

उन्होंने कहा कि वर्दी में खराब लोगों की आलोचना होनी चाहिए लेकिन अच्छे लोगों की प्रशंसा भी हो। वर्दी की साख बरकरार रखने की जरूरत है। इसके लिए सरकार और लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार अपने दो साल पूरा होने पर जश्न में डूबी है, जबकि उसने जो वादे किए थे, एक भी पूरा नहीं किए। देश के 12 राज्यों में सूखा है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। जद (यू) के उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं किया है।