5 Dariya News

लीबिया के तट पर 117 शरणार्थियों के शव बहकर आए

5 Dariya News

त्रिपोली 04-Jun-2016

लीबिया के पश्चिमी शहर जवाराह के तट पर शरणार्थियों के 117 शव बहकर आ गए। ये शरणार्थी यूरोप जाने के लिए भूमध्यसागर पार करने का प्रयास कर रहे थे कि रास्ते में ही इनकी नौका पलट गई। लीबियाई नौसेना के प्रवक्ता अयोब कासिम ने शुक्रवार को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। शरणार्थियों को यूरोप ले जाने वाली नौका में आमतौर पर 125 लोग सवार हो सकते हैं।जवाराह नगरपालिका परिषद ने गुरुवार को बयान जारी कर शहर में प्रवासी संकट के लिए देश के संस्थांनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की निष्क्रियता की निंदा की।

उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस त्रासदी से निपटने के लिए सहायता प्रदान कराने में असफल रहे हैं।"संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के मुताबिक, इस सप्ताह यूरोप जाने के दौरान 880 शरणार्थियों की डूबकर मौत हो गई। तस्कर लीबिया में इस अस्थिरता का फायदा उठाते हैं और गैरकानूनी रूप से हजारों शरणार्थियों को यूरोप भेजते हैं।हजारों की संख्या मे शरणार्थी भूमध्य सागर के जरिए लीबिया से यूरोप जाने का मार्ग चुनते हैं, जिसमें से अधिकतर की रास्ते में ही मौत हो जाती है।