5 Dariya News

स्पोर्ट्स ऑरीएन्टिड किरदारों का चलन

बॉलीवुड में चल रहा स्पोर्ट्स ऑरीएन्टिड किरदारों का दौर, पंजाबी फिल्म इन्डस्ट्री में भी दिखा चलन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Jun-2016

स्पोर्ट्स हमेशा से ही हमारी जिंदगी के रोजाना रूटीन का हिस्सा रहा है। ये बच्चों को प्राइमेरी स्तर पर ही सिखा दिया जाता है लेकिन बॉलिवुड और पॉलिवुड दोनों ही इस कदम को आगे ले जाते हुए स्पोर्ट्स ऑरीएन्टिड किरदारों को फिल्मों में दिखाते नज़र आएंगे।जहां सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में हरियाणवी पहलवान के किरदार में दिखेंगे, वहीं दूसरी तरफ पंजाबी फिल्म ‘25 किल्ले’ में डेब्यू कर रहे एक्टर रांझा विक्रम सिंह एक जट कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभाते नज़र आएंगे। वहीं ऐसी और भी कहीं फिल्में इन्डस्ट्री में आने की उम्मीद है जो की स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स शख़्सियतों के जीवन संबंधी होंगी। वहीं रांझा ने बताया की, फिल्म इन्डस्ट्री में, ये दौर चल रहा है जहां बॉलिवुड और पॉलिवुड दोनों ही स्पोर्टस मोड पर चल रहे है। दोनों इन्डस्ट्री अलग-अलग स्पोर्टस और स्पोर्टस शख़्सियतों को फीचर कर रहे है जिसके जरिए वो उनकी असली जिंदगी को भी छू रहे है।

उनका कहना है की जहां बॉलिवुड खान सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सुलतान में एक हरियाणवी पहलवान के किरदार में नज़र आ रहे है तो वही दूसरी तरफ मेरी आने वाली फिल्म 25 किल्ले में मैं एक कबड्डी खिलाड़ी ‘शेरा’ का किरदार निभाता नज़र आऊंगा जो की बेहद दिलचस्प है। पंजाबी फिल्म ‘25 किल्ले’ को प्रो़ड्यूस किया है अमनप्रीत सिंह सोढी, विक्रम सिंह और शिरीन मोरानी सिंह ने। कहानी को डायरेक्टर किया है सिमरणजीत सिंह हुंडल जिन्होनें ‘जट बॉयस’और अन्य फिल्मे भी लिखी है।। फिल्म का संगीत कंपोज किया है जयदेव कुमार ने। फिल्म सिनेमा घरों में अगस्त महीने में रिलीज होगी।इन दोनों ही फिल्मों ने कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों को बेहद अच्छे तरीके से दर्शाया है जो की हमारे गांवों के खेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और खूब पसंद भी किया जाता है। वहीं ऐसी फिल्में लोगों में खेलों के प्रति दोबारा क्रैज़ बनाने में भी मदद करेंगी।