5 Dariya News

पीएएफएल चिटफंड मामले में सीबीआई ने 20 जगहों पर छापा मारा

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Jun-2016

कोलकाता के पीएएफएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ चिटफंड मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को असम तथा पश्चिम बंगाल में 20 जगहों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान, सीबीआई ने पीएएफएल समूह के निदेशकों व एजेंटों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली।सीबीआई के एक अन्य दल ने कंपनी के कार्यालय की तलाशी ली।कंपनी पर आरोप है कि उसने कंपनीज एक्ट, 1956 के प्रावधानों के विरुद्ध 1,400 लोगों को रिडिमेबल प्रीफरेंस शेयर्स जारी कर 2.1 करोड़ रुपये की उगाही की। सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने तथा कंपनी अधिनियम के प्रवाधानों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। सर्वोच्च न्यायालय ने शारदा सहित पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा असम में चिट फंड घोटालों की नौ मई को सीबीआई जांच का आदेश दिया था। शारदा कंपनी पर लोगों के 10 हजार करोड़ रुपये डकारने का आरोप है।