5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने मनाया रेड डे

छात्रों को लाल रंग की मानवीय जीवन में महत्ता से कराया अवगत

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-May-2016

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70 में जुनियर सैक्शन के छात्रों व अध्यापकों ने रेड डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर छोटे छोटे छात्रों के लाल रंग के फलों व सब्जियों के पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य बाल मनों के दिमाग में लाल रंग की मानवीय जीवन में महत्ता, जरुरत व उपयोग के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान जहां छात्रों ने लाल रंग की पौषाक पहनी थी वहीं कक्षा में लाल रंग के रिबिन, नकली फूलों व गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर अध्यापकों ने छात्रों को लाल रंग के मानवीय दिमाग पर पडऩे वाले प्रभाव, विचार व व्यवहार बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इसके साथ ही छात्रों को मानवीय शरीर में बहने वाले लाल रंग के रक्त की शारीर को जरुरत बारे भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर छात्रों के मध्य इस दिन को कागज पर यादगार बनाने के उद्देश्य से जुनियर सैक्शन के छात्रों के मध्य पेंटिंग मुकाबलेर भी करवाए गए जिसमें छात्रों को लाल रंग के फल, सब्जियां व अन्य किसी भी तरह की लाल रंग से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए कहा गया। छात्रों ने अपनी सूझ बूझ से लाल रंग का उपयोग करते हुए छोटी छोटी सोच को सफेद कागज पर चित्रण किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे एक कोरे कागज की तरह होते हैं और उनके जीवन में विभिन्न रंगों से हम रंग भरते हैं और इस ईवेंट का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उच्चारण के लहजे में संपूर्णता लाना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करना था। प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने विजयी छात्रों को इनाम वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।