5 Dariya News

इंशौरैंस कंपनी का इंवैसटीगेशन अधिकारी रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-May-2016

आज विजिलैंस ब्यूरो,पंजाब ने न्यू इंडिया इंशौरैंस कंपनी ने इंवैसटीगेशन अधिकारी इंद्रपाल सिंह को 13000 रूपये रिश्वत लेते हुये काबू किया है।इस संबंधी विजिलैँस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह एक किसान है और परिवार का खर्चा सुचारू ढंग से चलाने के लिए दस दुधारू गाय भी रखी हुई है। इन  दस गायों की लगभग दो वर्षो से न्यू इंडिया इंशोरैंस कपंनी , छोटी बारांदरी ,पटियाला से इंशोरैंस (वेटरनरी इंशोरैंस)करवाई हुई है। जिसकी किस्तें उसके द्वारा लगातार भरी जा रही है। गुरजीत सिंह की दिनांक 29-4-2016 को एक गाय मर गई थी जिस का पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट बैंक पीएडीबी  पातड़ा और इंशोरैंस कपंनी पटियाला के ऐजेट को दे दी गई।  इंशोरैंस कपंनी द्वारा उसकी गाय मरने संबंधी वैरीफाई करने के लिए इंद्रपाल सिंह उर्फ आईपीएस जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह की इंशोरैंस राशि का कलेम पास करने के बदले 15000 रूपये की मांग की।प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह से पहले ही इंद्रपाल सिंह 2000 रूपये रिश्वत के रूप में ले चुका था जिसके पश्चात शिकायत के आधार पर विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने टरैप लगाकर आज शेष रहती राशि 13000 रूपये लेते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया। दोषी इंद्रपाल सिंह विरूद्ध मुकदमा नम्बर आठ दिनांक 25-5-2016 अध 7,13(2) 88 पीसी एक्ट थाना विजिलैंस ब्यूरो , पटियाला रेंज , पटियाला में दर्ज किया गया है और शेष की तफतीश जारी हे।