5 Dariya News

सांझी हड्डा रोड़ी के लिए पांच लाख रूपए की ग्रांट मुहैया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-May-2016

पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष हर ब्लॉक के पांच गांवों के लिए सांझी हड्डा रोड़ी के लिए पांच लाख रूपए की ग्रांट देने का फैसला किया है ताकि सांझी हड्डा रोड़ीयों की चार दीवारी व गेट लगाए जा सकें।इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री स.सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि राज्य के कुल 147 ब्लॉक है और 735 हड्डा रोड़ीयां तैयार करवाई जाएंगी। स. मलूका ने बताया कि गांवों में मुरब्बेबंदी के समय हड्डा रोड़ीयां की जगह छोड़ी गई थी। यह हड्डा रोड़ीयां जनसंख्या के बढऩे के कारण गांवों की आबादी के निकट आ गई थी। इन हड्डा रोड़ीयों में चार दीवारी या गेट आदि ना होने के कारण गांवों में घूमते आवारा कुत्ते पशुओं का मांस खाते थे ओर गांवों के निवासियों व बच्चों पर हमला करने से दुर्घटनाएं घटित होती थी। इस समस्या से निज़ात पाने के लिए चार पांच गांवों की सांझी हड्डा रोड़ी बनाने के  िलए पांच लाख की ग्रांट मुहैया करवाई जा रही है ताकि हड्डा रोड़ी के गेट और चार दीवारी की जा सके तथा अवारा कुत्ते हड्डा रोड़ी में ना आ सकें और कीमती जानें दुर्घटनाओं से बच सके। उन्होंने आगे बताया कि संबंधित जिलों के उपायुक्त्तों को हड्डा रोड़ीयों के लिए ज़मीन की पहचान करने के लिए कहा गया है ताकि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सम्पूर्ण किया जा सके।