5 Dariya News

वाल्मीक तीर्थ का समारोह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित रहा - फतेहबाजवा

बादल सरकार सारी ताकत झोंकने के बावजूद दावों मुताबिक समागम में भीड़ जुटाने में नाकाम रही

5 दरिया न्यूज(रणजीत सिंह धालीवाल)

चंडीगढ़ 19-Oct-2013

पंजाब कांग्रेस के जनरल सचिव फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से श्रीराम तीर्थ अमृतसर में भगवान श्री वाल्मीक तीर्थ के निर्माण के लिए रखे गए नींव पत्थर समारोह को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित रहा और सरकार की तरफ से सारी ताकत झोंक देने और हर प्रयास साधन बरताव के बावजूद दावों मुताबिक समागम में भीड़ जुटाने में नाकाम रही। फतेह बाजवा ने कहा कि बादल सरकार वाल्मीकि भाईचारे के जीवन स्तर को ऊँचे उठाने के लिए कोई ठोस योजना बंदी पर अमल करने की जगह उक्त भाईचारे की धार्मिक भावनायों को उकसा और फुसला कर राजनैतिक लाभ लेने की हमेशा ताक में रही है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीक जी को श्रद्धा अर्पित करन के लिए पंजाब के अलग अलग जिला इकाई से आए लोगों और देश के अलग अलग हिस्सों से आए अलग अलग धार्मिक संप्रदायों के मुखियों संतों महापुरुषों की तरफ से मुख्यमंत्री बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के संबोधन से पूर्वाध बीच ही समागम का बाइकाट करते विशेष स्टेज और पंडाल को खाली कर कर यह संदेश दे दिया है कि उनको बादलों की तरफ से श्रीवाल्मीक जी के नाम पर रोटियाँ सेकी जाना मंज़ूर नहीं, नही उनकी ओछी राजनीति का हिस्सा बनाया जाना स्वीकार है। 

उन्होंने कहा कि बादलों के लिए यह बड़ी बदनामी की बात है कि पुलिस की तरफ से लोगों को जबरन पंडाल में बिठाने की अथक कोशिशों के बावजूद जल्दी के साथ पंडाल खाली हो जाने कारण दोनों बादलों को अपना भाषण मिनटों सकिंटों में ही समेट कर चलना पड़ा। फतेह बाजवा ने तीर्थ स्थान की उसारी का स्वागत करते कहा कि अच्छा होता अगर तीर्थस्थान के नींव पत्थर को संतों महापुरुषों के पवित्र हाथों की छू मिली होती या उन की तरफ से नींव रखा जाता। उन्होंने स: बादल पर चोट करते कहा कि उन को इस बात पर काफ़ी सदमा पहुँचा है कि बुज़ुर्ग राजनीतिज्ञ पंजाब के इतिहास और रवायती कदरों कीमतों से कोरा है। उन्होंने कहा कि वाहवाह कमाने के लिए स: बादल ने आप वाल्मीकि तीर्थ का नींव पत्थर रखा जब कि उन्होंने आगे श्री गुरु अर्जुन देव जी की तरफ से मुसलमान फक़ीर साइ मीआ मीर जी से श्री दरबार साहब अमृतसर का नींव पत्थर रखवाने का रवायती माडल मौजूद था। फतह बाजवा ने कहा कि बादल की तरफ से गरीबों को एक रुपए किलो अनाज देने का ऐलान करना एक ढकोसला है जब कि केंद्र सरकार पहले ही ख़ुराक सुरक्षा कानून लागू कर चुका है और कांग्रेस के उप प्रधान श्रीराहुल गांधी की तरफ से गरीबों को एक रुपए किलो अनाज देने का ऐलान बीते दिनों हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोग जागृत हो चुके हैं और बादलों की तरफ से गरीब वर्ग को वरगलाउण की हर कोशिश नाकाम रहेगी।