5 Dariya News

उल्सास का नहीं बल्कि दो साल की बर्बादी पर मातम मनाने का वक्त -किरण चौधरी

दो साल पूरे होने पर भाजपा सरकार द्वारा मनाए जा रहे समारोहों पर साधा निशाना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-May-2016

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे समारोहों की आलोचना की करते हुए  हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा है कि यह सरकार ऐसे मौके पर छाती पीट रही है और ढोल बजा रही है जबकि उसने चुनावों के दौरान जनता से किए गए 150 में से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। इन वादों के जरिए जनता को ठगकर इस सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनावों में सरकार बनाई थी।यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी और कराधान मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि  यदि वास्तव में भाजपा की सरकार जनता के प्रति निष्ठावान या फिर  गंभीर है तो उसे अपने उन दो सालों की बर्बादी के लिए मातम मनाना चाहिए  जिसमें यह उन  एक भी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है  जो कि उसने लोकसभा चुनावों के पहले जनता से किए थे।  सबसे अहम बात यह है कि इस सरकार ने बजाए सकारात्मक राजनीति को शुरू करने के टकराव की राजनीति करने का रास्ता चुना।समाज का हर वर्ग चाहे वह किसान हो या फिर कामकाजी वर्ग, व्यापारी या फिर उद्योगपति, पूरी तरह से इस सरकार से ऊब चुका है और यह सरकार हर मोरचे पर असफल साबित हुई  है।जनता अब भी अच्छे दिनों की बाट जोह रही है।  

चौधरी ने हाल ही में सेंटर फार मीडिया स्टडीज द्वारा मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर किए गए जनमत सर्वे का जिक्र करते हुए कहा है कि इस सर्वे के अनुसार  करीब आधे  49 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उनके जीवन के स्तर में इस सरकार के आने के बाद कोई फर्क नहीं पड़ा है जबकि  15 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इस अवधि में उनकी हालत और बदतर हो गई है।  करीब 43 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि  मोदी सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से  गरीबों को भी कोई फायदा नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि यदि भाजपा व मोदी सरकार अपना खुद का आकलन करें तो पाएंगे कि उन्होंने न सिर्फ देश की जनता को नीचा दिखाया है बल्कि सामाजिक तानेबाने को भी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन वे खुद का आकलन कभी नहीं करेंगे।चौधरी ने कहा है कि दो साल पूरा होने में  कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसका उत्सव मनाया जाए।   वास्तव में यह समय उन्हें अपनी अतंरात्मा को टटोलने या फिर खुद का आकलन करने का है।