5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की

5 Dariya News

तेहरान (ईरान) 23-May-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने से पूर्व सोमवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। चाबहार बंदरगाह से ईरान के रास्ते भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्त विकास स्वरूप ने ट्विटर के जरिए कहा, "काबुल, दिल्ली या तेहरान, भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है। मोदी राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ।"मोदी और ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता करने के लिए गनी के यहां पहुंचने के बाद यह मुलाकात हुई।इससे पहले सोमवार को भारत और ईरान ने ओमान की खाड़ी में चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए तीन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

चाबहार बंदरगाह के पहले चरण के विकास को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गहरे समुद्र जल वाले ग्वादर बंदरगाह के विकास का जवाब समझा जा रहा है, जिससे चीन के लिए हिंद महासागर में पहुंचने की सुविधा बढ़ गई है।चाबहार बंदरगाह ग्वादर बंदरगाह से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। इससे भारत को पाकिस्तान को घेरने तथा अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी।भारत चाबहार से अफगानिस्तान तक पहुंचने वाले 220 किलोमीटर लंबे जारंज-डेलाराम राजमार्ग के निर्माण पर पहले ही 10 करोड़ डॉलर खर्च कर चुका है।