5 Dariya News

मध्यप्रदेश के सिवनी में लू और डायरिया से 7 की मौत, 110 बीमार

5 Dariya News

सिवनी (मध्यप्रदेश) 23-May-2016

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जनजाति बहुल विकासखंड घंसौर के छह गांवों में लू लगने और डायरिया से दो दिनों के भीतर सात लोगों की मौत हो गई। डायरिया फैलने से 110 बीमार हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सिवनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. श्रीवास्तव ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि घंसौर विकासखंड मुख्यालय और छह गांवों में लू और डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है। दो दिनों के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है। अन्य 110 बीमार लोगों को घसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते दो दिनों में घसौर विकासखंड मुख्यालय के अलावा अगरियाकलां, पचपेड़ी, पहाड़ी भालीवाड़ा, बिनेकी, बांदा आदि में लू लगने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। इन पीड़ितों को उल्टी-दस्त लगे, उसके बाद सात की मौत हो गई। ये सातों वे लोग हैं, जो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि इन गांवों में डायरिया भी फैला हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में आदिवासी बीमार हैं। इनमें से 110 तो अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कई अन्य पीड़ित लोग अभी अपने घरों में हैं।