5 Dariya News

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

5 Dariya News

अगरतला/आइजोल 21-May-2016

चक्रवाती तूफान 'रोनू' के कारण लगातार हो रही बारिश से त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और दक्षिणी असम में शनिवार को जनजीवन पटरी से उतर गया। त्रिपुरा मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक दिलीप साहा ने आईएएनएस से कहा, "बांग्लादेश में दस्तक देने से पहले रविवार तक 'रोनू' चक्रवात का प्रभाव और बारिश जारी रहेगा।"दिलीप ने कहा कि 'रोनू' 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। अभी तक चक्रवात के कारण किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। 

त्रिपुरा, मिजोरम और दक्षिणी असम में आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि निचले इलाकों में बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं और बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं। अगरतला में नौ घंटों तक लगातार 110.6 मिलीमीटर बारिश हुई। यह शाम 5.30 बजे तक जारी रही। इससे पहले बांग्लादेश से मिली एक रपट में कहा गया है कि चक्रवात के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है।