5 Dariya News

पंजाब एस सी कमिशऩ ने मेडिकल इंस्टीच्यूट द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति ना देने का लिया नोटिस

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-May-2016

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग  ने पी आई एम एस, जालंधर (पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साईसिज़) द्वारा एस सी विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति ना मिलने का गंभीर नोटिस लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंधी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। आयोग के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने बताया कि आयोग को एक समाचार पत्र में छपी खबर से यह जानकारी मिली कि एम एम बी एस इंटर्नशिप कर रहे एस सी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तहत 7,000 रूपए जो कंपसलरी रोटेटरी रैजीडैंश़ल इंटरर्नशि़प के तौर पर मिलते है जोकि पी आई एम एस जालंधर द्वारा गत् दो वर्षों से मुहैया नहीं करवाई जा रहे जिसका प्रभाव मेडिकल शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जिस कारण आयोग ने इस मामले का गंभीर नोटिस लिया है।