5 Dariya News

विपक्ष भ्रष्टाचार साबित करे या अवमानना मुकदमे का सामना करे : के. चंद्रशेखर राव

5 Dariya News

हैदराबाद 19-May-2016

विपक्षी नेताओं को तेलंगाना सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करना होगा या उन्हें अवमानना के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को यह बात कही। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से यहां कहा, "अब से हमलोग यह नहीं बर्दाश्त करेंगे। या तो आप आरोपों को साबित करें या परिणाम भुगतें।" उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने देश को सबसे स्वच्छ एवं बगैर भ्रष्टाचार वाली सरकार दी है। 

विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और उसकी राह में रोड़े अटका रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल विभिन्न परियोजनाओं के बारे में झूठे आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि वे 'मिशन काकातिया' को 'कमीशन काकातिया' बता रहे हैं। टीआरएस प्रमुख ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के यह कहने पर सवाल हुआ है कि वे सरकार से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार से कैसे लड़ सकते हैं? आप यह कह सकते हैं कि जनता के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे। 

पालैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस पार्टी की जीत के संदर्भ में उन्होंने कहा चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तेलंगाना की जनता सत्तारूढ़ दल के साथ है। उन्होंने कहा कि जनता विपक्षी दलों को हर चुनाव में खारिज करती है क्योंकि उनका एकमात्र एजेंडा सरकार को निशाना बनाना है। उन्होंने विपक्षी दलों को सलाह दी कि तेलंगाना को समृद्ध बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव दें। सूखे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण के आरोप राज्य सरकार केंद्र के पैसे का उपयोग नहीं कर रही पर उन्होंने कहा कि बोलने से पहले वह तथ्यों की जांच कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से तत्काल सहायता के रूप में तीन हजार करोड़ रुपये की मांग की गई थी, लेकिन केंद्र ने केवल 700 करोड़ रुपये जारी किए।