5 Dariya News

केरल के मुख्यमंत्री पर फैसला शुक्रवार को : प्रकाश करात

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-May-2016

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने गुरुवार को राज्य में वाम मोर्चे की वापसी के बाद कहा कि केरल के नए मुख्यमंत्री पर फैसला शुक्रवार को होगा। माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) केरल विधानसभा में 140 सीटों में से 91 जीता है।करात ने कहा कि माकपा अपने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को नामित करेगी। उन्होंने कहा, "राज्य सचिवालय व राज्य समिति नेता का चुनाव करने के लिए कल (शुक्रवार) तिरुवनंतपुरम में मुलाकात करेगी।"केरल में माकपा में अधिकांश को पिनाराई विजयन का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। देखना होगा कि राष्ट्रीय नेतृत्व 92 वर्षीय वी.एस. अच्युतानंदन को दूसरा मौका देना चाहता है या नहीं।

केरल निवासी व पोलित ब्यूरो के सदस्य करात ने कहा, "यह एक लहर है और केरल के लोगों ने भ्रष्ट ओमन चांडी सरकार को करार जवाब दिया है।"वहीं, अच्युतानंदन ने केरल में कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य शासन की सही राह पर चले। हमारी मुख्य चिंता महिला सुरक्षा होगी।"अन्य माकपा नेता के. बालाकृष्णन ने कहा, "यह यूडीएफ सरकार के जनविरोधी कार्यक्रमों के खिलाफ एक फैसला है।"