5 Dariya News

विजय सांपला के पहले जनता दरबार में 2000 से अधिक लोग पहुंचे

सांपला सहित भाजपा के चारों मंत्रियों भगत, जोशी, मित्तल व ज्याणी ने सुनी शिकायतें

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-May-2016

पंजाब भर में दौरा करके पार्टी वर्करों में उत्साह भरने उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार प्रोग्राम की शुरूआत की। इस प्रोग्राम के पहले दिन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय सांपला तथा पंजाब सरकार में भाजपा कोटे के चार मंत्रियों ने खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। पार्टी वर्करों में इस प्रोग्राम को लेकर इतना उत्साह था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य भर से 2000 हजार से अधिक लोग इस जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।श्री विजय सांपला करीब पौने 11 बजे पार्टी आफिस में पहुंच गए, जहां पार्टी वर्करों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, श्री सांपला ने अपने कार्यालय में बैठकर लोगों को मिलना शुरू किया, पर लोगों की बड़ी गिनती देखते हुए वह कुछ ही देर के बाद कार्यालय के बरामदे में आ गए तथा शाम 3 बजे तक खुलकर लोगों को मिले। इस दौरान पार्टी के चारों मंत्री, वन मंत्री चुन्नी लाल भगत, स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी, उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल तथा स्वास्थ्य मंत्री पंजाब सुरजीत कुमार ज्याणी लोगों को मिलते रहे।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के संगठन महामंत्री दिनेश कुमार भी पार्टी वर्करों में घिरे रहे, इसके साथ ही पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दिनेश बब्बू, मुख्य संसदीय सचिव सीमा रानी, पंजाब खादी बोर्ड के चेयरमैन हरजीत सिंह ग्रेवाल, पंजाब इनफोटैक के चेयरमैन मनजीत सिंह राए, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन विनोद शर्मा तथा पंजाब सरकार के सहायक मीडिया सलाहकार विनीत जोशी भी लोगों की मुश्किलें तथा शिकायतें सुनते रहे।यहां पहुंचे पार्टी वर्कर भी काफी खुश दिखाई दिए, उनका कहना था कि पार्टी में इस तरह वर्करों को मिलकर उनकी समस्याएं सुनने का प्रोग्राम काफी समय से ठप्प पड़ा था तथा बड़े लंबे समय के बाद हमारी सुनी जा रही है। लोक दरबार में पहुंचे एक भाजपा वर्कर का कहना था कि जनता दरबार का यह प्रोग्राम पार्टी वर्करों में और उत्साह पैदा करेगा तथा श्री सांपला जी जैसे खुले दिन से पार्टी वर्करों को मिल रहे हैं, उससे उनके हौंसले और बुलंद हुए हैं।