5 Dariya News

ओमन चांडी ने 1827 दिन सत्ता में रहने का रिकार्ड बनाया

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम (केरल) 18-May-2016

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पांच साल पहले आज ही के दिन राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने बुधवार को इस पद पर अपने 1827 दिन पूरे किए जो राज्य में पांच साल के कार्यकाल का एक रिकार्ड है। इसके साथ ही उन्होंने आशा जाहिर की कि विधानसभा चुनाव में उनकी जीत होगी। मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांडी ने दोहराया कि एग्जिट पोल के अनुमान उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, जो गलत साबित होंगे और वह पुन: सत्ता में लौटेंगे।एक कार्यकाल में इतने अधिक दिनों तक राज्य के इस उच्च पद पर रहने वाले चांडी केरल के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।चांडी के पूर्ववर्ती और मार्क्‍सवादी नेता वी.एस. अच्युतानंद पांच साल के कार्यकाल में 1882 दिनों तक राज्य के मुख्यंत्री रहे थे।

चांडी ने आईएएनएस से कहा कि वह आश्वस्त हैं कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन को नया जनादेश मिलेगा।उन्होंने कहा, "राज्य में पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख अधिक है। यह हमारे लिए व्यापक रूप से सकारात्मक होने जा रहा है।"चांडी ने कहा, "हम एक दर्जन सीटों पर कांटे की लड़ाई की उम्मीद कर रहे हैं, जहां जीत का अंतर एक हजार मतों से भी कम होगा और यहां डाक वोट निर्णायक होंगे।"उन्होंने कहा, "हम बिल्कुल आश्वस्त हैं कि हमारी सत्ता बरकरार रहेगी।"केरल में एक कार्यकाल से अधिक समय तक कम से कम चार मुख्यमंत्री 1827 से अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिनमें सी. अच्युता, के.करुणाकरण, ए.के. एंटनी और ई.के.नयनार शामिल हैं।