5 Dariya News

बगदाद : दो बम धमाकों में 44 मरे

5 Dariya News

बगदाद (इराक) 17-May-2016

इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को दो बम धमाकों में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक घायल हो गए। 'स्काई न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, शिया बहुल उत्तरी जिले अल-शाब में एक बाहरी बाजार में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 38 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए। वहीं, अल-रशीद के दक्षिणी इलाके में एक कार बम में विस्फोट होने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।बगदाद ऑपरेशन्स कमांड के एक प्रवक्ता ने सरकारी टीवी चैनल को बताया कि एक अकेले हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक जैकेट में विस्फोट कर दिया। उसी समय कार में रखा बम भी फट गया।अभी तक हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में जून 2014 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे के बाद से इराक में आतंक की लहर दिखाई दे रही है।हाल के महीनों में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों अपने कब्जे वाले ठिकाने गंवा देने के बाद से आतंकवादी संगठन ने नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं।प्रशासन के मुताबिक, फिलहाल आईएस का इराकी क्षेत्र के केवल 14 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है, जबकि 2014 में उसके कब्जे में 40 प्रतिशत क्षेत्र था।