5 Dariya News

युवराज सिंह कैंसर से ठीक हुए बच्चों से मिले

5 Dariya News

मोहाली/चंडीगढ 16-May-2016

'गेम ऑन, सेल्फी ऑन' नाम से जारी अभियान के दौरान कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेक्नॉलॉजी ब्रांड, ओप्पो ने रविवार को यूवीकैन फाउंडेशन के सहयोग से कैंसर पर जीत हासिल करने वाले 17 बच्चों को दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी) से मोहाली में क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के घरेलू मैदान में खेल देखने के लिए आमंत्रित किया। युवराज मैच से पहले इन बच्चों से मिले और उनके साथ कुछ समय बिताया। ओप्पो के पहले स्पोर्ट्स एम्बेसडर, युवराज सिंह ने कहा "इन बच्चों से मुलाकात करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। ये बच्चे शक्ति, हिम्मत और ऊर्जा से भरपूर हैं। जैसे इनमें से कई बच्चों ने मुझसे प्रेरणा ली है, उसी तरह मुझे भी इनसे प्रेरणा मिली है।"ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने कहा, "हमारा यह प्रयास शुरुआत के बाद काफी विस्तार कर चुका है। हम 'यूवीकैन' फाउंडेशन के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे साथ मिलकर हमें कैंसर से लड़ने में जागरूकता फैलाने एवं कैंसर पर विजय पाने वालांे को सम्मानित करने में मदद की। उनकी मदद से हम परिवर्तन लाने में सफल हुए हैं।"