5 Dariya News

ओडिशा में इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

5 Dariya News

बालासोर 15-May-2016

ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के प्रक्षेपण परिसर से रविवार को स्वदेशी उन्नत हवाई रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। कम ऊंचाई वाली सुपरसोनिक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के उन्नत संस्करण को ओडिशा तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से छोड़ा गया, जिसने पृथ्वी मिसाइल के एक संशोधित संस्करण, यानी एक बैलिस्टिक मिसाइल को लक्ष्य बनाया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह परीक्षण सफल रहा है।रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल आईटीआर के प्रक्षेपण मंच संख्या-3 से सुबह 11.18 मिनट पर दागी गई।जानकार सूत्रों ने बताया कि इस इंटरसेप्टर मिसाइल का यह 12वां परीक्षण था।लक्षित मिसाइल पारादीप के निकट बंगाल की खाड़ी में एक युद्धपोत से छोड़ी गई थी।