5 Dariya News

सेंटरल यूनिवर्सिटी के मामले को बेवजह न लटकाया जाये: नरदेव कंवर

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 14-May-2016

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरदेव कंवर ने नरदेव कवंर ने कहा कि सेंटरल यूनिवर्सिटी के मामले में  सभी पक्ष खुलकर देहरा के लोगों का साथ दें। उन्होंने कहा कि देहरा जिला कांग्रेस कमेटी का देहरा में सेंटरल यूनिवर्सिटी को लेकर भी अपना स्टैंड स्पष्ट है। व पार्टी चाहती है कि देहरा में ही यह संस्थान खुले।  यही इलाके के लोगों की भी आवाज है।उन्होंने कहा कि इसके लिये चल रहे संघर्ष में अब देहरा जिला कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। व देहरा का विरोध करने वालों का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी भी बारी बारी से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल में बैठेंगे। उन्होंने संघर्ष समिति के प्रयासों की भी सराहना की। ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुये नरदेव कंवर ने कहा कि देहरा में सेंटरल यूनिवस्रिटी को लेकर  पहले ही बहुत देर हो चुकी है। अब देर होना ठीक नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि देहरा में संस्थान के नाम जमीन दी जा चुकी है।  करीब 845 कनाल जमीन आज संथान के नाम रेवन्यू रिकार्ड में चढ़ चुकी है। व इसके लिये फोरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल चुकी है। अगर और जमीन की जरूरत होगी , तो भी लोग और जमीन देने को तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि सी यू का एक कैंपस देहरा में बने, व दूसरा धर्मशाला में तो भी  किसी को भी इसमें कोई एतराज नहीं होगा।नरदेव कंवर ने कहा कि ज्वालामुखी, जसवां व परागपुर हल्कों से करीब 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की नादौन में होने वाली रैली में भाग लेंगे। इसके लिये तीनों हल्कों के कार्यकर्ताओं से उनकी बैठक हो चुकी है। व कार्यकर्ताओं में रैली के लिये खासा उत्साह है। ब्लाक स्तर पर भी बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि रैली  के लिये बूथ स्तर पर प्रभारी तैनात किये गये हैं।  इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष लेख राज कंवर,पुष्पिंदर ठाकुर,संजीव गुलेरिया, जोगिन्दर चौधरी  भी उपस्थित रहे।