5 Dariya News

12 जून को मनाया जाएगा संत कबीर जी का प्रगट दिवस

तैयारियों को लेकर सतगुरू कबीर सेवा संघ की बैठक आयोजित

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना 13-May-2016

संत कबीर जी के 618वीं प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में 12 जून को पानी वाली टैंकी के नजदीक ज्वाहर नगर कैंप में वाषक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को लेकर सतगुरू कबीर सेवा संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान बलजदर सिंह बंट्टी ने की। जहां उन्होंने समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की।बैठक की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बंटी ने बताया कि हर साल की तरह 12 जून को आयोजित किए जा रहे इस समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 

इसके अलावा, संस्था समाज कल्याण में अग्रणी लोगों को भी सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य संत कबीर जी की सोच पर चलते हुए उनके महान विचारों से लोगों को अवगत करवाना है। इस उद्देश्य से हर साल बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बंटी ने बताया कि समारोह को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और सदस्यों व क्षेत्र के लोगों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह है।इस अवसर पर अन्यों के अलावा, तिलक राज कौशल, सुभाष भगत, राज कुमार भगत, पुरषोत्तम लाल, राम लाल बग्गी, मास्टर गुरदेव भगत, अश्विनी बाबा, जीत लाल, सुनील कुमार, तरसेम लाल, विनोद कुमार भी मौजूद रहे।