5 Dariya News

योगगुरु बाबा रामदेव ने लिया हाथ से बने सूती वस्त्र पहनने का संकल्प

5 Dariya News

उज्जैन (मध्य प्रदेश) 13-May-2016

योगगुरु बाबा रामदेव ने कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हाथ से बने सूती वस्त्र पहनने का संकल्प लिया है। वह अब तक हाथ और मशीन, दोनों से बने सूती वस्त्र पहनते रहे हैं। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान निनौरा में चल रहे तीन दिवसीय 'विचार महाकुंभ' के दूसरे दिन कृषि और कुटीर उद्योग पर आयोजित सत्र में शुक्रवार को रामदेव ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कुटीर उद्योग की वस्तुओं को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि वह अब तक हाथ और मशीन से बने सूती वस्त्र पहनते रहे हैं, मगर आज से संकल्प लेते हैं कि सिर्फ हाथ से बने सूती कपड़े ही पहनेंगे। पतंजलि ब्रांड के स्वामी ने आगे कहा कि कुटीर उद्योग का बहुत बड़ा क्षेत्र है और यह जरूरी है कि इसे आम जनता प्रोत्साहित करे। यह काम सरकारों के बस का नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर हम गांव में बने सामान का ही उपयोग करने लगें तो इसका लाभ कर्मकारों के साथ देश को भी होगा, क्योंकि तब देश की मुद्रा बाहर नहीं जाएगी।" आटा नूडल्स के प्रचारक ने लोगों का आह्वान किया कि वे भी कुटीर उद्योग की तरफ बढ़ें और जो लोग प्रशिक्षण हासिल करके शैम्पू, साबुन वगैरह बनाना चाहते हैं, उन्हें वह प्रशिक्षण देंगे।