5 Dariya News

नरेंद्र मोदी से मिले जीतन राम मांझी, गया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-May-2016

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गया में एक किशोर की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। गया में सात मई को गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की विधानपार्षद के बेटे रॉकी यादव ने किशोर आदित्य सचदेवा को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।मांझी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया।"आरोपी रॉकी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। गया अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

वह जनता दल (युनाइटेड) की विधानपार्षद मनोरमा देवी का बेटा है। मनोरमा देवी गया में अपने आवास से शराब की बोतलों की बरामदगी के मामले में गिरफ्तारी से बचती फिर रही हैं।मांझी ने कहा, "राज्य में हर दिन राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। यहां तक कि दलितों की भी हत्या की जा रही है, जिनकी अधिकांश खबरें मीडिया में नहीं आ पाती। राज्य में कानून एवं व्यवस्था खत्म हो गई है।"