5 Dariya News

केरल को प्रधानमंत्री से चुप्पी नहीं माफी की उम्मीद : ओमन चांडी

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 12-May-2016

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल की तुलना सोमालिया से करने के चलते राज्य की आहत जनता उनसे चुप्पी नहीं बल्कि माफी की उम्मीद रखती है। चांडी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "मोदी अपना बयान वापस लिए बिना पिछली रात कोच्चि से रवाना हो गए। दुनियाभर में मौजूद मलयाली लोग प्रधानमंत्री के बयान से आहत हैं।"चांडी मोदी के उन बयानों का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संबोधित करते समय चुनावी रैलियों में दिए हैं।उन्होंने कहा, "मलयालियों के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंची है। कोई भी प्रधानमंत्री से चुप्पी साधने की उम्मीद नहीं करता है..केरलवासियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री माफी मांगेंगे।"

मोदी ने रविवार को कहा था कि सोमालिया की तुलना में केरल में अनुसूचित जनजातियों में बाल मृत्युदर कहीं अधिक भयभीत करने वाली है। इसके बाद पूरे राज्य में विरोध भड़क गया।मोदी ने यह जताने के लिए कि राज्य में सरकार सही से काम नहीं कर रही है, उन मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिनमें कहा गया है कि पेरावूर शहर में आदिवासी बच्चे एक कूड़ेदान में खाना ढूंढते दिख रहे थे।चांडी ने कहा कि मोदी द्वारा केरल की सोमालिया से तुलना किया जाना बेतुका है।उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शनों के बाद मोदी से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।चांडी ने इससे पूर्व मोदी से अनुरोध किया कि वह केरल के बारे में 'निराधार बयान' देकर प्रधानमंत्री पद की 'प्रतिष्ठा न घटाएं'।