5 Dariya News

आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रहीं भाजपा-पीडीपी : कांग्रेस

5 Dariya News

श्रीनगर 09-May-2016

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और दोनों पर राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी. ए. मीर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सिविल सेक्रेटेरिएट की तरफ मार्च किया, जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी के अपने कार्यालय में पहले दिन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गार्ड ऑफ ऑनर ले रही थीं।पुलिस ने हालांकि प्रदर्शनकारियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें सचिवालय का घेराव करने से रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, "भाजपा का जो यार है, गद्दार है, गद्दार है।"मीर ने संवाददाताओं से कहा, "महबूबा मुफ्ती ने सत्ता पाने के लिए आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) तथा भाजपा से गठबंधन कर लिया, जिनके खिलाफ उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था और वादा किया था कि इन हिंदूवादी पार्टियों को जम्मू एवं कश्मीर से दूर रखा जाएगा।"उन्होंने कहा कि यह मार्च मुख्यमंत्री को उनके वादों की याद दिलाता है और बताता है कि किस प्रकार वह राज्य में सत्ता के लिए भाजपा का स्वागत कर रहीं हैं।