5 Dariya News

कई रिपब्लिकन मेरा समर्थन करने को इच्छुक : हिलेरी क्लिंटन

5 Dariya News

वाशिंगटन 09-May-2016

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि जब से डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बने हैं, सुनने में आ रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के लोग राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन करने को इच्छुक हैं। सीबीएस टेलीविजन न्यूज पर रविवार को एक कार्यक्रम 'फेस द नेशन' के दौरान हिलेरी ने कहा, "मैं एक बार फिर कहना चाहूंगी कि वैसे लोग जो इस चुनाव को महत्वपूर्ण समझते हैं और गंभीरता पूर्वक अपना मतदान करते हैं, वे मेरे चुनाव अभियान में शामिल हों।"उन्होंने कहा, "और हाल के कुछ दिनों में मेरी बात कई रिपब्लिकन से हुई है, जिनका कहना है कि वे इस बारे में सोचने में दिलचस्पी रखते हैं।"क्लिंटन ने कहा कि वे ट्रंप के खिलाफ बिना सिर पैर की लड़ाई नहीं लड़ने जा रही हैं।

उन्होंने कहा, "मैं बिना सिर पैर की लड़ाई नहीं लड़ने जा रही हूं। मैं मुद्दों की लड़ाई लड़ने जा रही हूं और मेरे एजेंडे में अमेरिकी लोग हैं। मैं ऐसा सोच ही नहीं रही हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ने जा रही हूं। मैं सोचती हूं कि मैं अपने देश के लिए, एक दृष्टिकोण के लिए लड़ने जा रही हूं।"क्लिंटन ने कहा कि एक तो रिपब्लिकन पार्टी में कलह है और सदन के अध्यक्ष पाउल रयान ने कहा है कि वे ट्रंप का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हैं। साथ ही दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी उन्हें समर्थन न करने का संकल्प लिया है।