5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर्स डे, छात्रों ने मां का दिल गीत पर की बेहतरीन पेशकश

मां धरती व भगवान का दूसरा रूप: डायरेक्टर केसर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 09-May-2016

मां की असीम ममता को समर्पित मदर्स डे आशमां इंटरनेशनल स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों वे उनकी माताओं ने स्टेज पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रोग्राम का आगाज पवित्र गायत्री मंत्र के पाठ से किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा मां को समर्पित गीत पेश किया गया। छात्रों द्वारा एक के बाद एक पूछो न कैसी है मेरी मां, मां तू कितनी अच्छी है, तिन्न रंग नहीं लभणे, मांवां मांवां यह जन्नत का परछावां आदि गीतों पर स्टेज पर डांस कर माहौल को पूरी तरह मां के प्यार में रंग दिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मां का दिल गीत पर किए गए प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मां से संबंधित तैयार किए गए ग्रीटिंग कार्डों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। ऐसे खूबसूरत माहौल में माताओं ने भी खुशी में झूमते हुए स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जबकि स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने उनका साथ दिया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जे एस केसर ने उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्रों को अपने माता पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक माता का अपने बच्चे के प्रति कुर्बानी व उसके समपर्ण को सलाम करते हुए कहा कि एक छोटे बच्चे से उसका एक  बच्चे का माता पिता बनने के बाद भी एक मां पूरी जिंदगी उसकी चिंता करती है। इस दुनिया में मां का एक अलग स्थान है। इस अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मैनेजमेंट द्वारा सम्मानित किया गया।